मध्यप्रदेश

विधानसभा आलोट के ग्राम पंचायत तालोद में लाडली बहना योजना फार्म लेना प्रारंभ

कबीर मीशन समाचार,

शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया,

सेत्रीय संवाददाता तालोद9589303139

लाड़ली बहना योजनाओं के बारे में शिवम् बामनिया ने जनप्रतिनिधि को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत तालोद बड़ा गांव माना जाता है यहां की जनसंख्या ज्यादा तर हैं पंचायत में अभी तक यहां के स्थानीय लोग ध्यान नहीं दे रहे अतः सरपंच महोदय ने भी ध्यान नहीं दिया और अस्वासन दिया ऐसे में जनपद सदस्य नारायण सिंह को अवगत कराया कार्य को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत तालोद में पधारे और फार्म भरवाने का कार्य चालु करवाया !

लाड़ली बहना योजना में फार्म भरने के लिए सक्रिय हुएं जनप्रतिनिधि केपो में पहुंचकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक आज ग्राम पंचायत तालोद में फार्म जमा करने का बहुत उत्साह , दिखा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कम्पूटर मास्टर श्री गंगेश जोशी,लखन जोशी ने सहयोग किया प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की है , महिला योजना का लाभ लेने के लिए सक्रिय हुईं !

मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई योजना के तहत आज लाडली बहना योजना का फार्म जमा किया गया भारतीय जनता पार्टी आलोट जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 13 से जनप्रतिनिधि सदस्य नारायण सिंह परिहार लाड़ली बहना योजना के बारे में महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं एवं योजना का लाभ दिला रऐ है अतः सभी से आग्रह कर रहे हैं इस योजना में महिला जो पात्रता में आतीं हैं अधिक से अधिक लाभ लेवे अतः लाभ दिलाएं क्षेत्र की जनता से निवेदन किया !!

About The Author

Related posts