अखिल भारतीय बलाई समाज(पंजि) दिल्ली के द्वारा गत दिवस में शिक्षक सम्मान का कार्यक्रम हुवा सम्पन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान सोहन लाल वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, विशेष अतिथि दिलीप सिंह बामनिया, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्री हनुमान प्रसाद बलाई, रामचंद्र साईं, सुवालाल चोपड़ा थे.
कार्यक्रम की शुरुवात भगवान गौतमबुद्ध एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई,उसके पश्चयात उद्बोधन हुवा उसमें सभी समाजजनो से अपील की गई कि गरीब से गरीब बच्चों को शिक्षित करना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिये, साथ ही संगठन के द्वारा कक्षा6 से 10 तक बच्चो को इंग्लिश की निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई कार्यक्रम में समाज के सभी शिक्षको का सम्मान किया गया.
जिसमें मध्यप्रदेश से नारायण सिंह मालवीय,अनिल मालवीय, मुकेश अमलावतीय, रूपसिंह चौहान, आदि अन्य प्रदेशों के अनेक साथियों का सम्मान भी किया गया साथ ही घनश्याम मालवीय, अशोक बामनिया, मोनू मालवीय व अन्य का भी संगठन द्वारा अतिथि सम्मान किया गया इस अवसर पर ,समाज के रामचन्द्र छेड़वाल,नरेश नारवारा, सोहनलाल निंदावत,भरत रायपुरिया,रवि खटावलिया, शुशील छेडवाल,राज कुमार बुडगाया, राजेन्द्र सिधानिया , मोहन लाल बलाई, नत्थू राम सांवरिया,एवं अन्य युवा साथी व वरिष्ठगण माता एवं बहने उपस्थित रही,संचालन श्री जनार्दन लाडना जी के द्वारा किया गया एवं आभार राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मी नारायण बंगाली ने माना,