कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
06 अगस्त, 2022,
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मशरुम कल्टीवेशन दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 जुलाई, 2022 से 05 अगस्त, 2022 तक आयोजित किया गया था। 10 दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में जिले के 25 युवाओं ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को मशरुम कल्टीवेशन के लिए कम्पोस्ट तैयार करने, बैग लगाने एवं उसमें क्या-क्या सावधानियां रखनी है जैसे- तापमान, वातारण, आद्रता आदि की जानकारी के लिए मशरुम कल्टीवेशन एक्सपर्ट गेस्ट फेकल्टी श्री राधेश्याम फुलेरिया (सुन्दरम मशरुम शाजापुर) को 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को परियोजना लागत, बैंक की विभिन्न जमा-ऋण योजनाएं, शासन की विभिन्न योजनाएं, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं जीवन ज्योति बीमा योजन, किश्तो का निर्धारण आदि पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रीति यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से अपना-अपना व्यवसाय प्रारंभ करने की सलाह दी। राजगढ़ जिले में मशरुम कल्टीवेशन पर पहली बार प्रशिक्षण दिए जाने पर खुशी व्यक्त की एवं प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एन.के. पाटीदार उपस्थित रहे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पाटीदार ने बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती यादव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन निर्देशक श्री राहुल द्वारा किया गया।