दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया कोतवाली टी आई धीरेन्द्र मिश्रा ने भी 51 थैला और थाली की दान। दतिया में समाजसेवी डॉ.राजू त्यागी द्वारा चलाया जा रहा एक थैला और एक थाली अभियान। अब तक 12 हजार 500 से अधिक एकत्रित हुई थाली और थैला। कल 8 जनवरी बुधवार को है अभियान का समापन। 10 जनवरी को दतिया से प्रयागराज होंगे रवाना।