कबीर मिशन समाचार। माचलपुर। ललित मालवीय
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल निर्देशन मेँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद सर के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में नाबालिक बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर श्री आनन्द कुमार राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माचलपुर उप निरी जितेंद्र अजनारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं मुखविर सक्रिय किए गए।
दिनांक 14/05/2022 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर उसकी 16 वर्ष की लडकी के घर से बिना बताये कही चले जाने के संबंध में रिपोर्ट की गई थी । जिस पर से थाना माचलपुर मे अपराध क्रमांक 135/22 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई । अपहर्ता एवं संदेही के मोबाइल नम्बर के cdr का गहन अवलोकन कर दस्तयाबी हेतु एक टीम को तेलगांना रवाना की गई ।
टीम के अथक प्रयास से अपहर्ता को रेलवे स्टेशन रामाकुंडम जिला रामाकुन्डम तेलांगना से दिनांक 27/05/2022 को आरोपी लालू उर्फ लाला भैया पनिका 40 साल निवासी ग्राम झापर, थाना वभनी, जिला सोनभद्र, (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है आरोपी को गिरफ्तार किया गया प्रकरण में धारा 376(2n), 366, 506 ipc एवं 5/6 पोस्को एक्ट का इजाफा किया गया आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी जितेन्द्र अजनारे थाना प्रभारी माचलपुर ,asi राधेश्याम ठाकुर ,आर विनोद ,आर ईस्वर ,आर नरेन्द्र ,आर रविन्द्र ,मआर सीमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।