कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।
खरगोन।भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सहभागिता से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन अंतर्गत आज दिनांक 06 जनवरी 2024 को वार्ड क्रमांक 31 गॉधी नगर उपकार्यालय भवन के पास खरगोन में विकास यात्रा रथ का आगमन हुआ। इस दौरान यहां शिविर का आयोजन किया गया। शिविरर में शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, के साथ ही प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री विष्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, खेलो इण्डिया, आधार सेंटर आदि विभाग के स्टॉल लगाये जाकर नगर पालिका व्दारा प्रदत्त समस्त सेवाओं जैसेः- राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ,
विद्युत समस्या का निराकरण, एवं अन्य समस्त प्रकार की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए है। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री महोदय के संदेश का प्रसारण एल.ई.डी. के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री बालकृष्णजी पाटीदार विधायक महोदय खरगोन के मुख्य आतिथ्य में किया गया होकर उनके करकमलों से विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य किया गया, साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों के अंतर्गत विघनहर्ता गणेश मंदिर से विनायक रेसिडेंसी के गेट तक सी.सी. रोड़ का निर्माण राषि रूपये 20.00 लाख, विनायक रेसिडेंसी में स्थित पार्क का विकास कार्य राषि रूपये 3.50 लाख एवं नाली निर्माण कार्य राषि रूपये 3.50 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
जिसमें अनुविभागीय अधिकारी भास्कर गाचले,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पार्षद श्री भागीरथ बडोले, श्री लक्षमण इंगले पूर्व पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री रणजीत रघुवंषी, श्री दीप जोषी, श्री किषोर पूजारी, श्री मुकेष मराठा, श्री पंकज परीहार, श्री विजय मोरे, भागीरथ कुमरावत, एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को लाभ प्रदान किये गये साथ ही भारत को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली गई । अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा आभार प्रकट किया गया।