अज़ीम खान कबीर मिशन न्यूज
सागर में महिला के घर कुर्की करने गए 4 बिजली कर्मियों पर गिरी गाज। एमपी के सागर जिले में बिजली बिल की कुर्की करने पहुंचे विद्युत कर्मियों के द्वारा महिला से अमर्यादित और अशालीन व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया तो दो आउट सोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई. वही वीडियो को लेकर देवरी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारी नोटिस देने के बाद देवरी के कौशल किशोर वार्ड में कुर्की करने पहुंचे थे और एक महिला के घर से पलंग सहित अन्य सामान उठाकर ले जा रहे थे महिला को जब इस चीज की भनक लगी तो वह नहाते समय पेटिकोट पहने और साड़ी को हाथ में लिए उनके पीछे पीछे दौड़ते नजर आ रही वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत कर्मियों की जमकर किरकिरी हो रही थी और सवाल भी उठाए जा रहे थे कि एक तरफ किसान ओलों की मार से परेशान है और दूसरी तरफ इस तरह की वसूली की जा रही है।
महिला का कहना था कि उसका मीटर बहू रेखा अहिरवार के नाम पर है जो अलग रहते हैं बिजली कर्मियों को यह बात बताई भी थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना और दूर तक सामान ले गए आखिर में महिला को इस हालत में भागते देख बिजली कर्मचारी सामान को छोड़कर वहां से चले गए थे रेखा अहिरवार का बिल 19000 से अधिक था जिसके लिए नोटिस जारी किए गए थे।
आधे कपड़ों में बिजली कर्मचारियों के पीछे भागते वीडियो सामने आने के बाद महिला की बहू का कहना था कि उनकी सास कभी बिना घुंघट के नहीं निकलती लेकिन आज इन कर्मचारियों की वजह से गांव की गलियों में इस तरह से उन्हें जाना पड़ा वही जिस महिला का वीडियो वायरल हुआ है उनका कहना है कि इस तरह से आज तक वह गांव में नहीं निकलीं लेकिन सामान बचाने के लिए बिजली कर्मचारियों की वजह से केवल पेटीकोट में उसे निकलना पड़ा. वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई।
आउट सोर्स के विद्युत कर्मी अकुशल कार्मिक विवेक रजक और अर्धकुशल कर्मी मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से पृथक किया गया। साथ ही विवेक रजक के खिलाफ़ थाना देवरी में एफआईआर भी दर्ज की गई है। आरोपी विवेक रजक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है । साथ ही दो लाइन परिचारक देवरी ( ग्रामीण) में पदस्थ देवेंद्र मिश्रा लाइन परिचारक और देवरी( शहर) में शिवकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी की जाएगी।