कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ । जैन समाज गरोठ द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर गुरुवार को प्रातः 10 बजे सदर बाजार जैन मंदिर से पालकी में बिठाकर भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा गरोठ नगर में बैंड बाजों एवं ढोल के साथ निकाली गई । चल समारोह का नगर में जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया महिलाओं और पुरुषों ने नई वेशभूषा पहनकर डोल पर गरबा नृत्य किया गया । यह चल समारोह जैन मंदिर से नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुवे जैन मंदिर समापन हुआ जिसके पश्चात सामुहिक स्वामी वात्सल्य जैन उपाश्रय शाम 7:30बजे संकार्तिक प्रोग्राम जैन उपाश्रय में संपन्न हुआ । इस अवसर पर अध्यक्ष भंवर सिंह नाहटा विजय सिंह सुराणा नरेंद्र सुराणा जितेंद्र सुराणा राजेश सुराना राजेश चौधरी अजय छाजेड़ कुलदीप छाजेड़ राजेंद्र नाहटा सोशल ग्रुप अधयक्ष आतिश छाजेड़ सुरेश संघवी महिला मंडल अध्यक्ष अंतिमा संघवी उत्तम ललवानी अभय छाजेड़ मुकेश जेन सहित समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।