मंदसौर समाज

गरोठ। महावीर जयंती पर जुलूस के रूप में निकली भगवान महावीर की पालकी

कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

गरोठ नगर स्थित सदर बाजार जैन मंदिर से सभी जैन समुदाय द्वारा भगवान महावीर की पालकी सजाकर एक जुलूस गरोठ नगर के रामपुरा दरवाजा ,बोलिया रोड, शामगढ़ रोड, होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा, गांधी चौक ,सब्जी मंडी होते हुए पुणे जेम मंदिर पहुंचगी जहां प्रसादी वितरित की जायेगी। भगवान महावीर की पालकी ढोल डीजे धमाकों के साथ निकली जिसका नगर में राजनीतिक व विभिन्न समुदाय द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भगवान महावीर का जन्म उत्सव जैन समुदाय द्वारा बड़े ही उत्साह से गरोठ नगर में मनाया गया । सभी पुरुष भारत के पारंपरिक पोशाक सफेद कलर के कुर्ता पजामा में दिखाई दिए और महिलाएं गुलाबी चुनरी दार साड़ी में सज धज कर जुलूस के साथ निकली जुलूस 4:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम तक नगर भ्रमण पर रहेगा उसके बाद मंदिर पहुंचने पर भगवान महावीर की प्रसाद वितरित की जाएगी ।

About The Author

Related posts