राजगढ़ – जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी गांव स्थित पार्वती नदी में बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला।
शव को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कुरावर थाना प्रभारी मेहताब सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 साल के आसपास है। शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी है, तो वो कुरावर पुलिस से संपर्क करें।
यह भी जाने – aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024