रामकोला नगर पंचायत के तरफ से जगह-जगह जल रहे अलाव।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत में शीतलहर के कहर से नगरो में आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार कड़ाके की सर्दी और गलन से लोग ठिठुर गये आम आदमी के साथ ही पशु पक्षी पर भीषण ठंडक का असर दिखाई दे रहा है लगातार पारा गिर रहा है। शनिवार को सुबह से ही लोग आग जला कर अपने घर में बैठे हुए है।, नगर पंचायत के तरफ से जगह-जगह पर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन हॉस्पिटल ब्लॉकपरिसर, थाना, टैक्सी स्टैंड जैसे सार्वजानिक स्थानों पर भी अलाव जलता दिखाई दिए वहीं पर सहारा लिया और कड़ाके की सर्दी और ठिठुरन की सबसे अधिक मार गरीब तबके के लोगों और मजदूरों पर दिखाई दे रहा है जो अपनी जीविका चलाने के लिए कड़ाके की सर्दी मे भी काम करते नजर आ रहे है। चौराहा और दुकानों के सामने नगर पंचायत के तरफ से जगह जगह पर अलाव जलाकर किसी तरह ठंडक से बचाया जा रहा है।