धार मध्यप्रदेश

स्वामी विवेकानंद जी भारतीय संस्कृति के स्वाभिमान के प्रतीक है :श्री नीरज सोलंकी

कबीर मिशन समाचार
पवन सावले खलघाट

धरमपुरी!12जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भगत सिंह कॉन्वेंट स्कूल में युवा दिवश का कार्यक्रम सम्पन्न किया|कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्कूल के संचालक श्री मनीष जी व्यास,abvp के नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध जी पटवा,abvp के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री दीपक जी प्रजापत के साथ मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पिपलदागड़ी मण्डल के मण्डल जागरण प्रमुख श्री नीरज जी सोलंकी उपस्थित रहे| साथ ही नगर कार्यकारणी के पाधिकारी व कार्यकर्ता भी समिलित थे जिसमे लक्की वर्मा ,रोहित प्रजापत , जतिन पंवार , आदर्श पटवा , अथर्व सेन, जयेश पटवा , अभिषेक आदि मौजूद रहे।


वक्ता के रूप में एडवोकेट नीरज सिंह ने विद्यार्थियो को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी महान चिंतक,दार्शनिक ,युवा सन्यासी एवं युवाओ प्रेरणा स्त्रोत है|स्वामी विवेकानंद भारत के महान आध्यात्मिक गुरु है ,उनके विचारों एवं उनकी दी गयी शिक्षा से करोड़ो युवा प्रेरित होते है|स्वामी जी की कही हुई बाते एवं विचारो से युवाओ में जोश का संचार होता है एवं सुप्त लोगो को जाग्रत करता है,यही कारण है कि उनकी जन्मजयंती को राष्ट्र युवा दिवश के रुप में मानाता है| साथ ही अन्य जीवन के पहलू रखे तत्पश्चात मंत्रो सहित सामूहिक सूर्य नमस्कार करके कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About The Author

Related posts