दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया 6 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक से भेंट कर ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग कि गई कि दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को उपराय निवासी रोहित जाटव के साथ हुई मार-पीट प्रकरण में रमेश उचाडिया का नाम गोराघाट थाने में राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना के कारण पुलिस द्वारा षड्यंत्र पूर्वक फसाया गया है। जबकि उक्त मामले में रमेश उचाडिया का कोई लेना-देना नहीं है।
कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक से भेंट कर चर्चा की जिसमें पुलिस अधीक्षक ने पूर्णतः आश्वासन दिया कि उक्त लड़ाई झगडे में रमेश उचाडिया का कोई सरोकार नहीं है और उन पर दर्ज FIR में नाम नहीं जोड़ा गया है। केवल मोबाइल फोन के आधार पर जांच की जा रही है
ज्ञापन में सर्वश्री रामकिंकर गुर्जर जिला अध्यक्ष, अंबिका शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, अशोक दांगी प्रदेश सचिव, सुरेश झा जिला संगठन मंत्री, अजय शुक्ला शहर
अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, बृजमोहन शर्मा, पुष्पराज राजपूत, अशोक श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, रामकुमार मोंगिया, राजेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, अनिल सोनी, रिंकू यादव, हंस कुमारी लोधी आदि