शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद
9589303139,
जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल टंकी का भुमिपूजन किया गया आलोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालोद में 60 लाख की राशि से बनने वालीं टंकी का निर्माण किया गया जिसमें तालोद, नयाखेड़ा, तारागढ़ के समस्त नागरिक सम्मान बन्धूओ को पानी की सुविधाएं प्राप्त होंगी , भुमिपूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तालोद के सरपंच सुरेश पोरवाल ,मंत्री सत्यनारायण वाय्स ,
जनपद पंचायत सदस्य नारायण सिंह परिहार , जिला पंचायत सदस्य बंटी पितलिया , जुवान सिंह पंवार, रणसिंह पंवार , विक्रम सिंह पंवार गोवर्धनसिंह चौहान शिवम् बामनिया, गोपाल जोशी, कमलसिंह चौहान, श्यामसिह पडिहार, आदी जन मोजूद रऐ