ब्रेकिंग, न्यूज़ राजगढ़/मध्य प्रदेश पचोर।
पचोर नगर में मेला ग्राउंड चावडी कैंप के पीछे झाड़ियों में एक दीन की नवजात बालिका देखने को मिली, यह नवजात एक दीन की बताई जा रही हैं, इसके एक तरफ से हल्का सा गला कटा हुआ हैं l घटना आज सुबह 7:00 से 8:00 बजे की बताई जा रही है,
मीडिया से बात करते हुई दिलीप ठाकुर ने बताया की मेरी भानेज ने मुझे बताया की मामा वहाँ झाड़ियों में बच्चे की रोने की आवाज़ आ रही हैं मैं तुरंत अपने दोस्तों के साथ वहाँ पर गया, और आरक्षक माया निगम ने कहा की में आज सुबह घर से ऑफिस के लीये निकल रही थी तो मेरे मोहल्ले के कुछ लोग इकट्ठा हो रहे थे, मैंने जाकर दिखा तो नन्ही सी बालिका झाड़ियों में
तड़प रही थी हमने तुरंत इन सभी के सहयोग से उक्त बालिका को उठाकर सरकारी अस्पताल लेकर गए l पचोर अस्पताल प्रभारी विकास शर्मा का कहना हैं, की बालिका मेला ग्राउंड के यहाँ मिली थी पुलिस टीम यहाँ पर उसको लेकर आये थे हमने उक्त बालिका का उपचार कर उसे जिला अस्पताल में भेज दिया हैं l
थाना प्रभारी आखिलेश वर्मा का कहना हैं की हम जांच कर रहे हैं उक्त नवजात बालिका किसकी हैं और कीस स्थिति में यहाँ पर छोड़कर गए हैं l अस्पताल में उपस्थित डॉ. अंसारी, डॉ. परमार, आम आदमी जिला उपाध्यक्ष इंजी. सत्येंद्र जाटव, पालक महासंघ जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भिलाला, पत्रकार नरेंद्र राजपूत, शैलेन्द्र शर्मा, हेमंत पंडित फूलचंद महावर, राकेश भिलाला स्थित थे l