कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि 7566001755
आगर – बड़े स्वाभिमान एवं सुझ-बुझ का विषय है कि भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा, भारत के तत्वावधान में बहु प्रतीक्षित तीन दिवसीय भारतीय संविधान मेला का आयोजन स्थान रायगढ़ छत्तीसगढ़ में दिनांक 23, 24 एवं 25 अक्टूबर 2022 को प्रस्तावित है जिसकी तैयारी हेतु ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग गूगल मीट एप्लीकेशन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग संपन्न हुई। आपको ज्ञात हो कि एडवोकेट श्री धनीराम बंजारे जी एवं श्री सुनील कुमार भारद्वाज द्वारा संचालित भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा के द्वारा विगत चार साल से सफल पाठशाला,मेले, प्रदर्शिनी चला रहे हैं । हालांकि 2 साल तक वर्चुअल मेला लगाकर एवं दो साल से कोराना काल में ओनलाइन द्वारा गुगल मीट द्वारा सफलता पुर्वक रोज साम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक भारत के संविधान के 395 अनुच्छेदों के बारे में विस्तार पूर्वक बताने का काम कर रहे हैं ।
भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट धनीराम बंजारे जी एवं श्री सुनील कुमार भारद्वाज जी का मकसद है कि इस भारत के संविधान को भारत की आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। क्योंकि भारत में अनेक धर्म जाति व लिंग के लोग रहते हैं जिसको भारत के संविधान के अनुच्छेदों के बारे में बहुत कम जानकारी होने के कारण वह एक दूसरे जाति धर्म पर उंगली उठा कर संविधान को गलत बताने का काम करते हैं। जबकि भारत के संविधान में भारत के लोगों को समान रूप से सामाजिक आर्थिक और धार्मिक समरूपता करने की ताकत लिखी हुई है । जोकि भारत के स्वतंत्रता होने के बाद भारत के संविधान को लागू हुए 73 वर्ष होने के बाद भी भारत की राजनीतिक पार्टियों ने भारत के संविधान को कुछ % तक ही लागू किया। इसलिए भारतीय संविधान को जन जन तक पहुंचाने के लिए आज देश में दिखावे के तौर पर तो कई राजनीतिक पार्टियां ,संगठन, सेना ,आर्मी बने हुए हैं । लेकिन फिर भी देश में इतनी गरीबी ,बेरोजगारी ,भुखमरी ,निरक्षरता ,ऊंच-नीच ,छुआछूत, जात पात बनी हुई है। इसका कारण केवल और केवल एक ही है आज तक किसी राजनीतिक पार्टी ,संगठन ,सेना, आर्मी या अन्य एन जी ओ ने भारत के संविधान पर काम किया ही नहीं या बहुत कम दिखावे मात्र का काम किया। कोरोना काल खत्म होने के बाद अब फिर से भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय बहु प्रतीक्षित तीन दिवसीय भारतीय संविधान मेला का आयोजन किया गया है जिसमें ठहरने,खाने-पीने की व्यवस्था भी रखी गई है। इस मेले में भारत के कोने कोने से भारत के संविधान के जानकार एवं मानने वाले पधारेंगे। मेले का आयोजन स्थान रायगढ़ छत्तीसगढ़ में दिनांक 23, 24 एवं 25 अक्टूबर 2022 को प्रस्तावित किया है। नोट – भारतीय संविधान की पाठशाला रोज साम को 7 बजे से गुगल मीट पर की जाती है,जुड़ने के लिए https://meet.google.com/nrw-rtie-dgd संपर्क कर सकते हैं।