कुशीनगर/रामकोला विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गुड और चोकर खिलाकर विधि विधान से गोपूजन किया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला स्थित गौशाला पर जिलाधिकारी ने कहा वृहद स्तर पर टीकाकरण एवं जागरूकता से ही लंबी बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। सभी किसान और पशुपालक बंधुओ से अपने पशुओं को टीकाकरण कराने हेतु जिलाधिकारी ने की अपील किसान और पशुपालक बंधु लंबी संक्रमित पशुओं से डरें नहीं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज जन्माष्टमी के दिन गौशाला एवं रामकोला स्थित गो संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा रामकोला गौशाला में गों पुजन कर उन्हे गुड़ ,हरा चारा एवं केला खिलाया गया।निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने गो वंशो की संख्या,भूसे की पर्याप्त उपलब्धता, हरा चारा की व्यवस्था, पेय जल की उपलब्धता तथा साफ सफाई की व्यवस्था,पशुओं के चिकित्सा संबंधित सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गौशाला में कुल पशुओं की संख्या, लंबी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकृत हुए पशुओं को संख्या, टीकाकरण के लिए गठित टीम / समिति एवं संक्रमित पशुओं की जानकारी ली। लाधिकारी के जाने के बाद स्थानीय विधायक विनय प्रकाश गौड ने गौशाला पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी के साथ, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने विधि विधान से गोपूजन कर पशुओं को हरा चारा गुड़ और केला खिलाया और कहा कि यह अनबोलता पशु है।बोलने वाले पशु नहीं है इनके ऊपर विशेष ध्यान रखें कब पानी चाहिए कब चोकर चाहिए इन पर विशेष ध्यान रखें।की । लिपिक हरेराम शर्मा, केयर टेकर देशकुमार जिसमें सभासद रामेश्वर गोविन्द राव, सभासद प्रतिनिधि जनार्दन यादव,कृष्ण मुरारी लाल, दिलीप बैश, छोटेलाल भारती, मनोज गोविन्द राव, कुन्नू मिश्रा, तमाम सभासद गण मौजूद रहे।