भक्तिमयी शबरी की कथा के नाटक का हुआ मंचन
बड़वानी 21 अक्टूबर 2022/जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश व संस्कृति परिषद मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा रामकथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित दो विशिष्ट लीलाओं भक्तिमति शबरी व निषादराज गुह्य पर आधारित संगीतमय नाटिकाओं का मंचन उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी में 20 व 21 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे से किया जा रहा है।
गुरूवार 20 अक्टूबर को राम भक्ति माता शबरी की कथा के नाटक का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में इस नाटक को कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शहरवासियों के साथ बैठक देखा।
इसी प्रकार 21 व 22 अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटी में तथा 22 व 23 अक्टूबर को शासकीय विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ कन्या छात्रावास ठीकरी में शाम 6.30 बजे से आयोजित राम भक्त शबरी एवं निषादराज की कथाओं का नाटक मंचन कलाकारों द्वारा किया जायेगा ।