कबीर मिशन समाचार खरगोन ब्यूरो विशाल भमोरिया।
खरगोन। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रहण, आसवन एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी के संयुक्त दल ने खरगोन ब में कार्यवाही की है। गुरूवार को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर वृत खरगोन अ, ब, स तथा भीकनगांव के आबकारी दल ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आरसी डावर के नेतृत्व में वृत खरगोन ब के ग्राम सांगवी में कार्यवाही कर देशी व विदेशी मदिरा जप्त की है।
यहां सांगवी के लालू पिता अनिल के रहवासी मकान पर दबिश देकर मकान की विधिवत तलाशी लेने पर कुल 17 पेटी लेमाउंट बीयर केन, 02 पेटी लेमाउंट बीयर बोतल, 03 पेटी रॉयल सिलेक्ट विदेशी मदिरा तथा 01 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल देशी/ विदेशी मदिरा मात्रा 255.6 बल्क लीटर मदिरा करीब 63300 रूपये की मदिरा जप्त की है। आबकारी दल को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। कार्यवाही कर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे ने मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वहीं दल द्वारा आरोपी की तलाश जारी है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री टीआर गंधारे, आबकारी उपनिरीक्षक श्री ओमप्रकाश मालवीय तथा दिनेश चौहान, वृत खरगोन अ, ब, स तथा भीकनगांव के मुख्य आबकारी आरक्षक तथा आबकारी आरक्षक शामिल रहे।