जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर
उत्तर प्रदेश। कुशीनगर के कसया में एक्सीलेंस चिल्ड्रेन एकेडेमी धुरिया में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न lतहसील क्षेत्र के धुरिया बाजार के समीप स्थित स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कॉलेज के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में प्रगति पत्र पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खिल गए।
मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष डॉ धुव्र राय ने कहा कि अच्छी और सांस्कारिक शिक्षा बच्चों को प्रदान करने से स्वच्छ सामाजिक परिवेश विकसित होता है और परिवार व राष्ट्र की उन्नति के साथ खुशहाली आती है।
विद्यालय के बच्चे क्रमशः प्रीति, प्रिया, सुकृति, कुमकुम, अनुपमा, कृति, सूरज, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रधानाध्यापक व राजन सिंह, रमेश मिश्रा, सीमा, शशि वाला,पूजा , रिद्धि राय ने प्रगति पत्र और मेडल देकर सम्मानीय किया। मिश्रा जी ने वार्षिक परीक्षा में सफल सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप निरन्तर मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई में मन लगाएं।
हम बच्चों को बेहतर शिक्षा व परवेश उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप भविष्य के एक अच्छे नागरीक बन सकते हैं। ऐसी कोशिश आपको करनी होगी। इस अवसर पर सौम्या, राधिका, ईमरान, सुप्पी, देवा, कुलदीप, नेहा, सहित अनेक क्षेत्रों से आए विभिन्न अभिभावक उपस्थित रहे।