नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) के निधन के बाद भी उनकी पत्नी गुरशरण कौर (Wife Gursharan Kaur) को मिलने वाली सुरक्षा जारी रहेगी। खबर है कि उनका CRPF जेड प्लस कवर (Z plus cover) पहले की तरह ही जारी रहेगा। सिंह का गुरुवार को राजधानी दिल्ली
स्थित AIIMS में निधन हो गया था। वह 92 वर्ष के थे। वह साल 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि कौर को मिलने वाला CRPF जेड प्लस सिक्योरिटी कवर जारी रहेगा।
सिंह और उनकी पत्नी को साल 2019 में यह सुरक्षा मिली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उनके मामले में CRPF सुरक्षा जारी रहेगी। जेड प्लस वर्ग के तहत उन्हें CRPF सुरक्षा मिलेगी। बाद में खतरे को लेकर की जाने वाली समीक्षा होगी।’
यह भी पढ़ें – Happy New Year 2025 Wishes: इन ख़ास संदेशों से दे अपने परिवार वालो एवं दोस्तों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इन्हें भी जाने – AAI Junior Assistant Recruitment 2025: Best Job एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू