बंटी गर्ग जिला व्यूरो चिप भिंड मो. 9826815098
भिंड /पंचशील शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति भिंड के द्वारा मा. कांशीराम साहब एवं दीना भाना वाल्मिकी जंयती के उपलक्ष्य में बोर्ड परिक्षा महापर्व पर प्रत्येक पेपर पर भिण्ड भांडेर रोड़ चरथर मोड़ पर
फल स्वल्पहार का स्टॉल लगाकर परिक्षार्थियों को फल का स्वल्पाहार कराया जाता है समिति के संस्थापक बी. एन. दिवाकर जी ने बताया की कि पंचशील शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति भिंड द्वारा सभी महापुरुषों की जन्म जयंतियों को इसी प्रकार नवाचार करके मनाया जाता रहा है जिसमें मुख्य रूप से मेधावी छात्र
छात्राओं,महिलाओं,समाज में उत्कृष्ट कम करने वालों को, विशिष्ट योग्यता प्रदर्शित करने वालों को,समाजसेवियों को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। एवं समिति के द्वारा समाज में व्याप्त अंधविश्वास,अशिक्षा,दहेज प्रथा,मृत्यु भोज,नशा व्यसन को दूर करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रति रविवार को
गांव गांव सामाजिक कैडर,संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाता है चरथर रोड़ स्टॉल पर सोशल एक्टिविस्ट इंजी. वीरु धनोलिया पहुंचे और परिक्षार्थियों को फल स्वल्पाहार करवाया और बताया की बोर्ड परीक्षाएँ किसी भी छात्र के शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण होती हैं। यह समय न केवल ज्ञान और मेहनत की परीक्षा लेता है,
बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी छात्रों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौरान छात्र अत्यधिक तनाव में रहते हैं और लगातार पढ़ाई एवं परीक्षा की चिंता से उनकी दिनचर्या भी प्रभावित होती है। इसलिए परीक्षाओं के दौरान छात्रों के लिए उचित खानपान और पोषण का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक होता है।
इसी उद्देश्य से परिक्षार्थियों के लिए फल स्वल्पहार का स्टॉल लगाकर परिक्षार्थियों को स्वल्पाहार कराया जाता है चरथर मोड़ स्टॉल पर पर जगराम बाबू जी , बीरबल सर, मनीष कुमार मिडिया प्रभारी एवं समिति के वालेंटियर हिमांशु कुस्तवार,कुलदीप कुश्तवार,आदित्य, अतुल आदि लोग उपस्थित रहे