कबीर मिशन समाचार।
नीमच। जीरन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिमखेड़ा के ग्रामीण व परिवारजन एकत्रित होकर नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहाँ एसपी अमित तोलानी को आवेदन देकर पीड़ित पिता गोपाल औड ने बताया कि मेरे पुत्र रघुवीर कि 3 वर्ष पूर्व प्रियंका औड पिता ओमप्रकाश औड निवासी तालखेड़ा तहसील जीरन जिला नीमच से सगाई हुई थी। मेरी होने वाली पुत्रवधू का प्रेम प्रसंग जसवंत कुमार पवार पिता दशरथ पवार जाति औड निवासी ग्राम खड़पालिया तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर के साथ चल रहा था। इसके बाद जसवंत द्वारा प्रियंका को बहकावे व सिखावे में लेकर दोनों के द्वारा भाग कर शादी कर ली और मेरे पुत्र रघुवीर को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान कर प्रताड़ित किया जाने लगा तथा जसवंत कुमार पवार द्वारा मुझ प्रार्थी के पुत्र को आए दिन यह कहते हुए परेशान करने लगा कि यदि यह बात तूने तेरे माता पिता व प्रियंका के माता पिता को बताई तो अच्छा नहीं होगा। जिसके बाद प्रियंका ने मेरे पुत्र को अंधेरे में रखकर धोखा देते हुए प्रेम प्रसंग जारी रखा और जसवंत के साथ भागकर शादी कर ली। जसवंत द्वारा प्रियंका को भगाने के बाद प्रियंका के नाना जी द्वारा गरोठ थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मेरा पुत्र व उसका मित्र दिलकुश परिहार दोनों सुबह के समय रनिंग पर गए थे। जहां जसवंत के परिचित द्वारा जसवंत और प्रियंका के शादी के कागज दिलखुश परिहार को दिए। जिसके बाद दिलकुश परिहार ने मेरे पुत्र रघुवीर को वह कागज बताएं तो मेरा पुत्र रघुवीर सदमे में आ गया और इन दोनों से प्रताड़ित होकर स्वयं के साथ घटना कारीत कर आत्महत्या कर ली। रघुवीर की आत्महत्या के पीछे प्रियंका व जसवंत का हाथ है। जिनके द्वारा मेरे पुत्र को प्रताड़ित किया जा रहा था। ओर धमकी देकर डराया जा रहा था। प्रार्थी द्वारा आवेदन देकर मांग की है कि प्रियंका व जसवंत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।