प्रेस नोट थाना जावर जिला सीहोर थाना जावर पुलिस द्वारा नाबालिग
बालिका को दस्तायाब कर किया परिजनो को सुपुर्द एवं बहला फुलसाकर ले जाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अपहरण के प्रकऱणो में अपहर्ता की दस्तयाबी एवं आरोपी को पकडने हेतु निर्देश दिए गए है ।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर के अप क्र 365/24 धारा 137(2) बीएनएस में अपहर्ता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।
कार्यवाही:- दिनांक 21.11.24 को फरियादी निवासी ग्राम पांचापुरा ने थाना पर आकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 14 साल 11 माह को दिनांक 21.11.24 को घर से स्कुल गई थी जो शाम तक वापस घर नही आई जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना
जावर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप क्र 365/24 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मुखबरी लगाकर व तकनीकि साक्ष्य एकत्रित कर नाबालिग लडकी को आरोपी
आनन्द मालवीय के पास से ग्राम अरेडी क्रेशर थाना अयोध्या नगर भोपाल से दस्तयाब कर अपहर्ता की माँ को सुपुर्द किया गया है । तथा आरोपी आनन्द पिता लखन सिह मालवीय नि. अमरपुर थाना सिद्दीकंगज जिला सीहोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्यवाही:-
उपरोक्त कार्यवाही में उनि बीरमलाल वर्मा, चौकी प्रभारी मेहतवाडा उनि कृष्णा मंडलोई, प्रआर 419 सुरेश परमार,आर 55 अनिल आर 278 पवन पटवा,आर 454 बलराम देशवाली सायबर सैल प्रआर सुशील साल्वे, सायबर सैल प्रआर शेलेन्द्र, सायबर सैल आर 464 विकास चौरसिया, सैनिक 461 लाखन सिह का सराहनीय योगदान रहा है ।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website