जीवदया” गौशाला में मवेशियो को हरा चारा,गुड खिलाया
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा
श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा महत्तम महोत्सव के अंतरगत आज स्थानीय इकाई ने आष्टा में जीवदया महोत्सव का आयोजन किया गया । स्थानीय इकाई के श्रावक श्राविकाएं बड़ी संख्या में माँ पार्वती धाम गौशाला पहुचे, नवकार महामंत्र का स्मरण कर
आचार्य श्री गुरूदेव के जयकारों के साथ जीवदया महोत्सव का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर संघ के सभी सहयोगी भी उपस्थित रहे । सभी ने सेवा और समर्पण के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं सभी लाभार्थी परिवार की तरफ से गौशाला
में पशुओं को हरा चारा, गुड़, सब्जियां, पशु आहार खिलाया गया । आज मनाये गये जीवदया महोत्सव के दौरानश्रेयांस रूनवाल,पवन बोथरा,महेंद्र रूनवाल, सुनील संचेती, मुकेश संचेती, हेमंत सुराणा, सुबाहु संचेती, पंकज
डूंगरवाल, विपिन सिंघवी, आगम रूनवाल, मनोज बोथरा, सुरेश रांका,नगीन डूंगरवाल,श्री मति चित्रा बोथरा,श्री मति भावना सुराणा, श्री मति नमिता बोथरा, श्री मति किरण डूंगरवाल,अनुज सोनी,अमन गांग,श्रीमती नमिता बोथरा,चैत्रवी सुराना,जयणा सुराना, चर्चित, राज बोथरा,प्रियांश सुराना,अनुज सोनी,तनू बोहरा,नानु जैन,जय पिपलोदिया,र्कषा बोथरा,र्कषिका बोथरा आदि उपस्थित सदस्यो ने पशुओ को आहार करा कर उनकी सेवा की ।