अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार सीहोर
सीहोर। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार दो सौ पचास रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिसे महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आगामी 10 अगस्त को सभी लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रूपये अतिरिक्त दिये जायेंगे। सीहोर निवासी श्रीमती रीना जिग्ने भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं में से एक है।
रीना बताती हैं कि लाड़ली बहना योजना से मुझे जो राशि मिल रही है, उसे मैं अपने बच्चों एवं परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोग कर रही हूं। श्रीमती रीना कहतीं हैं कि हमारे लाड़ले भैया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी सभी लाड़ली बहनों को 1250 रूपये की राशी के अतिरिक्त 250 रूपयें रक्षाबंधन के शगुन के रूप में देने का निर्णय लिया है, यह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अपनी लाड़ली बहनों के प्रति अपनेपन को दर्शाता है। लाड़ली बहना योजना के लिए श्रीमती रीना ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।