जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिनांक 18 अक्टूबर को नगर पंचायत के मथुरा नगर में प्रसाशन ने उप जिलाधिकारी कप्तानगंज के आदेश पर बेदखली होने पर।
बुधवार को नायब तहसीलदार अंजू यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नम्बर 20 विक्रमादित्य नगर(मथुरा नगर) में बुल्डोजर के साथ जवाहर प्रजापति पुत्र रामस्वरूप के दरवाजे पर पहुचे और घर खाली करने को कहा,जब गृहस्वामी ने कारण पूछा तो कानूनगो ने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायलय के आदेश पर बेदखली की कार्यवही की जा रही है।पीड़ित जवाहर प्रजापति ने बताया कि इस विवाद का मुकदमा दिवानी न्यायालय कुशीनगर के वहा चल रहा है जिसका है।इसके बावजूद विपक्षी अमरावती पत्नी रमेश शर्मा ने मुकदमा दाखिल कर दिया जिस पर न्यायालय उप जिलाधिकारी कप्तानगंज ने दिनांक 12सितम्बर 2023 को आराजी संख्या 1439 रकबा 01डी. जमीन जवाहर पुत्र रामस्वरुप द्वारा किए गए अबैध कब्जे से हटाया जाए।
पीड़ित ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही हुई है मुझे घर खाली करने का कोई सूचना/नोटिस नहीं दिया गया और अचानक बुल्डोजर से घर गिरा दिया गया जिसके चलते मेरा परिवार सड़क पर आ गया है।जब पीड़ित के आरोप की पुष्टि के लिए नायब तहसीलदार अंजू यादव के मोबाइल नम्बर 94532700370 पर सम्पर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था,कानूनगो शिव प्रसाद गुप्ता बात करने से कतरा रहे थे।इनसे यह साबित हो रहा है कि पीड़ित पक्ष को कोई सूचना न्यायालय से नही दी गई।