कबीर मिशन समाचार, जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास सोनकच्छ।
नगर परिषद के बगीचे की भूमि पर बनाए अवैध चढ़ाव को नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने हटवाया। नगर परिषद के इंस्पेक्टर रोहित मनोरिया, दरोगा अनिल धोलपुरे, अतिक्रमण हटाओ दस्ता सहित पुलिस के जवान इस कार्रवाई के लिए यहां पहुंचे और नगर परिषद के बगीचे पर बने अवैध चढ़ाव को वहा से हटाया एवं जब्त किया।
नगर परिषद के रोहित मनोरिया का कहना है कि यह चढ़ाव नगर परिषद के बगीचे की जमीन पर अवैध बना लिया था जिसे नगर परिषद ने कार्रवाई कर हटा दिया एवम चढ़ाव जब्त कर लिया। नगर परिषद के रोहित मनोरिया का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले दिनांक 5 अप्रैल को नोटिस भी जारी किया था।
अतिक्रमण कर्ता को जिसमे उल्लेख किया था, की वार्ड क्रमांक 08 मौलाना आजाद मार्ग पर स्थित शासकीय बगीचे की भूमि पर अतिक्रमण कर चढाव का निर्माण किया गया है। उक्त अतिक्रमण 24 घण्टे के अंदर स्वय हटा लेंवे अन्यथा नगर पालिका अधिनियम की धारा 263 के अंतर्गत आपके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
अतिक्रमण नही हटाने की दशा में उक्त अतिक्रमण नगर परिषद द्वारा हटा दिया जावेगा जिसमें होने वाली हानि की समस्त जबावदारी आप स्वंय की रहेगी एवं हर्जा खर्चा आपसे वसूल किया जावेगा।उसके बाद भी अतिक्रमण कर्ता ने आज तक अतिक्रमण नही हटाया था जिसके बाद आज नगर परिषद के कर्मचारियों एवं पुलिस के जवान की मदद से चढ़ाव को हटाया एवं जब्त किया।