योजना के तहत एक दर्जन नगर विकास कार्यो का हुआ शुभारंभ
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा।
भाजपा की नगर सरकार द्वारा नगरवासियों की लंबे अंतराल से रूकी रामपुराजलाशय से सीधे आष्टा तक बिछने वाली पाईप लाईन कार्य का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा व पार्षदों की महति उपस्थिति में अटल काॅलोनी में हुआ।
ज्ञात रहे कि नगरवासियों के लिए यह स्वर्णिम योजना लंबे अर्से से अपने पूर्णता की बाट जोह रही थी जो नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा के नेतृत्व वाली परिषद के सहयोग से पूर्ण होगी।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि नगर के हजारों नागरिकों की समस्या का स्थायी निराकरण करने के लिए परिषद के सहयोग से लगभग 43 करोड़ रूपये की लागत से अधिक की कार्ययोजना विभागीय स्तर पर तैयार की जा चुकी है, जिसके चलते दरगाह स्थित अटल काॅलोनी में निवासरत््
नागरिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था हेतु सर्वसुविधायुक्त टंकी का निर्माण होगा। श्री मेवाड़ा ने बताया कि नपा द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के तहत 3.30 एमएलडी क्षमता का रेस्ट आउस के पीछे नवीन वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा।अधूरी रामपुरा लाईन का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरवासियों को
आश्वस्त करते हुए कहा कि आष्टा नगर से रामपुरा तक बिछने वाली पाईप लाईन का अधूरा कार्य अमृत 2.0 योजना के तहत शीघ्र पूर्ण होगा।
नगरवासियों को इसी वर्ष में रामपुरा जलाशय से सीधे पाईप लाईन के माध्यम से पर्याप्त दबाव के साथ शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। तीन स्थानों पर होगा ओवरहेड टेंक का निर्माण – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि
अमृत 2.0 योजना के तहत नागरिकों को सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से अटल काॅलोनी में 1300 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टेंक का निर्माण होगा, वहीं इंदिरा काॅलोनी स्थित बीआरसी क्षेत्र में 700 लाख लीटर क्षमता, शासकीय दूध डेयरी के समीप स्थित 600 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टेंका का निर्माण होगा।
श्री मेवाड़ा ने बताया कि योजना के तहत क्लीयर वाॅटर पम्पिंग मेन 350 एमएम डाया की 300 मीटर लंबी लाईन बिछाई जाएगी तथा पुराने डब्लूटीपी पर सम्पवेल का निर्माण होगा। ओवरहेड टेंकों को भरने के लिए 150 से 200 एमएम डाया की लगभग 4888 मीटर लंबी पाईप लाईन बिछाई जाएगी।
7 जाॅन में बिछेगी नवीन पाईप लाईन – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि योजनांतर्गत नगर के ऐसे 7 जाॅन का चिन्हांकन किया गया है जहां अभी तक पाईप लाईन नही है
, ऐसे क्षैत्रों में लगभग 94884 लंबाई की नवीन पाईप लाईन का विस्तार किया जाएगा। साथ ही 1800 नागरिकों को सशुल्क इस नवीन पाईप लाईन से जलापूर्ति हेतु नवीन नल कनेक्शन भी प्रदाय किए जाएंगे।
श्री मेवाड़ा ने यह भी बताया कि अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग एक दर्जन कार्य नगरविकास के होंगे जो लगभग 43 करोड़ रूपये की राशि से पूर्ण होगा, जिसका संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा 5 वर्ष तक के लिए आॅपरेशन व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, रवि शर्मा, तारा कटारिया, तेजपाल मुकाती, अरशद अली, जाहिद गुड्डू, मेहमूद अंसारी, अतीक कुरैशी, उपयंत्री पी.के. साहू, सुभाष सिसौदिया, विजय मेवाड़ा सहित अटल काॅलोनी के रहवासीगण मौजूद थे।