दतिया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभाकक्ष में नेशनल लोक अदालत का मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। जिला सत्र एवं न्यायाधीन
श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी और समस्त प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। नेशनल लोक अदालत में आपसी विवाद, विद्युत प्रकरण, जल कर, परिवहन कर, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति भत्ता, टेलीफोन देयक आदि प्रकरणों का विभिन्न विभागों
द्वारा स्टॉल लगाकर निराकरण किया गया। लोक अदालत में ग्राम लिधौरा के मोहित परिहार और भितरवार की वर्षा का विवाह दिनांक 1 मई 2022 को हुआ था शादी के कुछ दिन बाद ही दोनो का आपस मे छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा और दो माह बाद ही वर्षा मोहित को छोड़कर अपने मायके चली गई
ससुराल वालों के द्वारा वार वार बुलाने पर भी वह आने को तैयार नहीं हुई। मोहित को भी उसने साथ रहने से मना कर दिया फिर मोहित ने कुटुंब न्यायालय दतिया में याचिका दायर की जिस पर से वर्षा न्यायलय के समक्ष उपस्थित हुई। एडवोकेट अजय सिंह
गुर्जर की समझाईश पर लोक अदालत में वर्षा परिहाहर आने को राजी हुई प्रधान न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव एवं कुटुंब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश अशोक गुप्ता अर्थक प्रयासों से
दोनो पक्ष राजीनामा करने को तैयार हुए और न्यायालय में सह परिवार इस शर्त के साथ की वह अब कभी आपस में कभी नही लड़ेंगे और प्रेम पूर्वक अपना दांपत्य जीवन का निर्वाहन करेंगे और वर्षा और मोहित ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर खुशी-खुशी अपने घर चले गए।