दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया थाना इन्दरगढ में आवेदक कमलकिशोर पुत्र बाबूलाल शिवहरे नि. मैन वाजार इन्दरगढ द्वारा दिनांक 14.06.24 को मोवाईल गुम होने के सम्बंध मे आवेदन पत्र दिया था। शिकायत कर्ता के आवेदन पत्र को CEIR PORTAL के माध्यम से सर्च कर आवेदक कमल किशोर पुत्र बाबूलाल शिवहरे नि. मैन वाजार इन्दरगढ को मोबाइल सुपुर्द किया गया।
गुमे हुये मोबाईल के मिलने पर आवेदक ने इन्दरगढ पुलिस का आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से मोबाईल ट्रेस किया गया है। उक्त कार्य में निरीक्षक उपेन्द्र दुबे थाना प्रभारी इन्दरगढ, सीसीटीएनस टीम आर.268 प्रवीण परिहार, आर. 360 अरविन्द, सै.162 कृष्णकान्त की अहम भूमिका रही।