कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
बुधनी से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी तहसील में एक पिकनिक स्पॉट मिडघाट पर एक अगस्त मंगलवार की देर रात को एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत हो गई, जबकि उसके प्रेमी साथी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तत्काल बुधनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार मृतक युवती का नाम काजल है, जो नर्मदापुरम की रहने वाली थी, जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है। वहीं गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती युवक का नाम ऋतिक है, लड़के की उम्र 21 साल है, जो बुधनी के ग्राम सातधार का रहने वाला है।
मंगलवार की जब देर रात को बुधनी पुलिस को सूचना मिली कि पिकनिक स्पॉट मिडघाट पर एक युवक और युवती अचेत अवस्था में पड़े मिले है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से बुधनी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नर्मदापुरम रेफर किया गया। यहां मधुबन अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।