दिल्ली

दिल्ली में पकड़ा गया एटीएम बदलकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टमाइंड ।

रिपोर्टर अजीम खान कबीर मिशन समाचार

फरीदाबाद में स्टेट क्राइम की टीम ने ऐसे मास्टमांइड को गिरफ्तार किया है जो भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना लेता था और जब तक लोग सावधान होते तब तक वे ठगी का शिकार हो चुके होते थे। आरोपी को दिल्ली के कड़कड़डूमा से पकड़ा गया है जिसने दिल्ली एनसीआर में लगभग एक दर्जन वारदातों का खुलासा किया है।

ठग गिरोह के एक सदस्य को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और इसके गिरोह के अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाने अभी बाकी है। बताया जाता है आरोपी बेहद शातिर माइंड का अपराधी है जो फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड और लाइसेंस बना कर फर्जी अकाउंट खुलवाकर एटीएम स्वैप मशीन लेता था और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना कर उनका एटीएम बदल लेता था।

उसके बाद फिर स्वैप मशीन के जरिए उनके अकाउंट से रुपए निकाल लेता था। आरोपी दिल्ली एनसीआर में ऐसी दर्जनों वारदातों को साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है और लोगों के साथ करोड़ों रुपए ठगी कर चुका है। आरोपी ने दर्जनों वारदातों को करने की बात को कबूल लिया है।

About The Author

Related posts