दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया जिला चिकित्सालय के मेल वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन गया है।
मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि वार्ड में सफाई की कमी के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण उन्हें बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
एक मरीज ने बताया, “मैं यहां इलाज के लिए आया था, लेकिन यहां की गंदगी ने मेरी तबीयत और भी खराब कर दी।”एक अन्य मरीज के परिजन ने कहा, “हमें अपने मरीज को यहां रखने में डर लगता है। गंदगी के कारण हमें लगता है कि हमारे मरीज को और भी बीमारी हो सकती है।
” एक अन्य मरीज ने बताया कि ज्यादातर शौचालयों में ताला लगा रहता है। इस मुद्दे पर जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और चिकित्सालय में सफाई के लिए आवश्यक उपाय करने चाहिए। मरीजों के स्वास्थ्य के लिए यह बहुत जरूरी है कि चिकित्सालय में स्वच्छता बनी रहे।
इस खबर के माध्यम से हम जिला प्रशासन और चिकित्सालय अधिकारियों से अपील करते है। कि वे मरीजों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम उठाएं और चिकित्सालय में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए काम करें।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !