कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया। खरगोन/महेश्वर।
महेश्वर फ़िल्म के लेखक और निर्देशक रवि शर्मा ने बताया कि इस फिल्म की कहानी हमारे कालों के काल महाकाल महाकाल के रूद्र अवतार पर आधारित है जिसे आज महाशिवरात्रि के सुभ अवसर पर पूजा के साथ फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया असिस्टेंट डायरेक्टर हेमंत करोड़े ने बताया इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही मध्य प्रदेश के उज्जैन।
उत्तर प्रदेश के बनारस के साथ ही रामोजी राव फिल्म सिटी हैदराबाद में होगी जिसमें हिंदी तेलगु तमिल कनाडा मलयालम फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने कलाकारों के साथ इंडिया में रिलीज किया जाएगी।
फिल्म में सहयोगी ब्राइट लाइन फिल्म के निर्देशक और अभिनेता और अवराज सिंग गिल ने बताया की यह फिल्म भगवान शिव के महाकाल रूप का प्रतिनिधित्व करेगी युवाओं को आध्यात्मिक की ओर निश्चित रूप से जोड़ेगी। फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनमोल अनमोल वर्मा ने बताया की वो इस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं और और इस ऑडियंस के लिए इस फिल्म के रूप में एक बेहतीन कंटेंट आने वाला है।
फ़िल्म की निर्माता दीपिका शर्मा ओर हरजीत औलख है जिन्होंने जानकारी दी है की आज शिवरात्रि के पावन दिन से ही फ़िल्म का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग स्टार्ट की जायगी फ़िल्म की सुपरविसिंग प्रोड्यूसर रिया गौतम ने कहा कि दुनिया में बहुत सारे महाकाल के भक्त है इसलिए शिव जी के आशीर्वाद से वर्क शुरू किया गया सोम सन ऑफ महाकाल।