दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगढ़ थाना पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी परशुराम पाल नि० मोहना जाट को गिरफ्तार किया।दिनांक 12.07.24 को फरियादी व्दारा अपनी लड़की के अपहृत होने संबंधी रिपोर्ट थाना इंदरगढ में की थी थाना इंदरगढ में अपराध क्रमांक 283/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
बाद दिनांक 26.07.24 को अपहर्ता वालिका को दस्तयाब किया गया एवं अपहर्ता के धारा 183(2) बी.एन.एस.एस के तहत माननीय न्यायालय सेवढा में कथन कराये गये एवं अपराध में बलात्कार एवं अन्य धारा- 64(2)एम, 87,74,127 (2)बी.एन.एस की इजाफा की गई। कथन में बताए आरोपी परशुराम पाल पुत्र लखन लाल पाल उम्र 27 साल निवासी मोहना जाट को मुखविर सूचना पर से हमराह फोर्स की मदद से ग्वालियर चौराहा इंदरगढ़ से कहीं जाने की फिराक में खड़े हुए पकड़ा आरोपी को अपराध सदर से अवगत कराकर आरोपी की अपराध सदर में आवश्यकता होने से मौके से गिरफ्तार किया गया।
बाद आज दिनांक 28.7.24 को आरोपी को जे.आर. पर न्यायालय सेवढा पेश किया गया। जे.आर. स्वीकृत होने से आरोपी को उपजेल सेवढा दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक उपेन्द्र दुबे थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि मुरारी शर्मा, आर 75 राघवेन्द्र गुर्जर, महिला आर 324 अंजू राजे, आर 789 हेमंत अहिरवार, आर 412 लक्षमेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।