जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में नगरीय विकास सेक्टर – नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के अन्तर्गत क्रियान्वित कार्यो व्यय धनराशि के सापेक्ष क्रय व अवशेष को स्थिति तथा विभिन्न संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कल देर सायं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका क्षेत्र कुशीनगर, पडरौना में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्गत धनराशि तथा अवशेष धनराशि की जानकारी गई एवं योजना के अन्तर्गत कराए कम्यूनिटी टॉयलेट, पब्लिक टॉयलेट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन), कूड़ा कलेक्शन एवं ट्रासपोटेशन हेतु वाहन क्रय करने की स्थिति की जानकारी ली गई। बारी – बारी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के द्वारा योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने समस्त सभी नगर निकायों क्षेत्रों में कूड़ा कलेक्शन की गतिविधि को तीव्र करने, नगरीय स्वच्छता तथा नगरीय कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ प्रतिदिन प्रातः सभी ई0ओ0 विभागीय व्हाट्सएप्प ग्रुप पर साफ-सफाई निरीक्षण की फोटो डालने के निर्देश दिए। कहा कि सड़कों के किनारे कहीं कूडे़ का ढेर नगरीय क्षेत्रों के आस-पास नही दिखें, केवल चिन्हित हॉटस्पाट पर ही कूड़े एकत्र व प्रबंधन करे। नगरीय क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान तथा संचारी रोग अभियान के दृष्टिगत साफ-सफाई पर विशेष बल दें एवं नियमित फॉगिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव के साथ-साथ नगरीय स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को तीव्रता प्रदान करे। नगर पालिका क्षेत्र कुशीनगर, पडरौना व अन्य जिनकी अवधि पूर्ण