मध्य प्रदेश राज्य सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाले सड़क की हालत जैसे गांव में भेस की छान
दीपक कुमार । कबीर मिशन समाचार पत्र, प्रदेश ब्यूरो चीफ राजगढ़
जानिए पूरा मामला राजगढ़: सारंगपुर पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाली मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाला रोड ग्राम मऊ से बरु खेडी, जिसकी हालत का अंदाजा आप फोटो में देखकर लगा सकते हैं जहां पर 1 इंच से भी कम डामर पदार्थ का उपयोग किया गया और रोड की हालत की हालत किस प्रकार हो गई है जैसे कि गांव में पिलाओ का खेत होता है। शासन प्रशासन की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
अगर आप रोड की बात करें तो रोड कि जहां आपको केवल मिट्टी नजर आएगी जहां पर पुल निर्माण होना चाहिए था वहां पर पुल निर्माण भी नहीं हुआ है ना ही उचित रूप से नाली निर्माण हुआ है जिससे ग्रामीणों को बारिश के समय कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आखिरकार पीडब्ल्यूडी विभाग क्यो आंख बंद करके बैठा हुआ है। जबकि इसकी सूचना कई बार ग्रामीणों द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग सारंगपुर को दे दी गई थी उसके उपरांत भी रोड की मरम्मत सही प्रकार से नहीं की गई है। सड़क के ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हो प्रशासनिक राशि का अपनी जेब भरने में कर रहे हैं इस्तेमाल। ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण को 2 वर्ष हुए हैं।
उसके उपरांत सड़क की हालत इस प्रकार हो गई है कि वहां पर निकलना तो दूर की बात है सही प्रकार से वाहन चलाया भी नहीं जा सकता। आप फोटो के माध्यम से देख सकते हैं कि सड़क की किस प्रकार की हालत है शासन प्रशासन ऐसे ठेकेदारों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर कर सड़क निर्माण का कार्य पुनः शुरू करें ऐसे तमाम आशा ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग से करता है।