सुपर मार्केट पहुँची नगर पालिका टीम से दुकानदार ने की निरीक्षण को लेकर बहस, दुकानदार ने कहा आदेश दिखाओ, टीम ने आदेश के बाद किया निरीक्षण
दतिया से नगर संवाददाता का विकास वर्मा की रिपोर्ट
कार्यवाही में भाजपा पार्षद गोविंद ज्ञानानी की दुकान से मिली पालीथिन किया 3 हजार का जुर्माना, टीम ने 50 किलो पालीथीन जब्त कर कुल साढ़े दस हजार का जुर्माना बसूला एनजीटी के निर्देशानुसार दतिया नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहा है विशेष सिंगल प्लास्टिक यूज एवं पॉलीथिन खिलाफ अभियान में नगर पालिका की टीम शुक्रवार को सुपर मार्केट पहुंची। जहां पर कार्रवाई करने के दौरान एक दुकानदार से निरीक्षक को लेकर बहसबाजी हो गई।
कार्रवाई करनी पहुंची टीम एवं स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक से साईं बाबा मार्किटिंग दुकानदार ने निरीक्षण को लेकर आदेश की मांग कर डाली। जिस पर कुछ समय पश्चात आदेश की काफी मंगाई गई और इसके बाद संचालक की दुकान पर पॉलिथीन के खिलाफ अभियान के चलते निरीक्षण किया गया। लेकिन उसकी दुकान पर टीम को पॉलिथीन हाथ नहीं लगी। क्योंकि टीम का मानना है कि आदेश निकलवाने में समय मिलने की स्थिति में पालीथिन हटाई