मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत जनपद-देवरिया में राजकीय आई०टी०आई०, के प्रांगण में 243 जोड़ों एक
दुसरे के बन्धन में बंधे जिसमें 227 हिन्दू और 16 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है। उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर विद्यार्थी-मा०सांसद, सलेमपुर, श्री नवीन शाही प्रतिनिधि मा०कृषि मंत्री श्री सुर्यप्रताप शाही, श्री राजू मणि प्रतिनिधि मा०
एमएलसी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख लार तथा जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण
अधिकारी, देवरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।
उक्त योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय रू0 2.00 लाख (रू० दो लाख) हो. के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक
जोड़ें पर रू0 51000, व्यय किया गया, जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू0 35000, अन्तरित किया जा रहा है, रू0 10000, की कन्या को गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण आदि दिया गया तथा रू० 6000, भोजन, टेन्ट आदि पर खर्च होता है।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि
यह भी पढ़ें – SCI Law Clerk Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट भर्ती,अंतिम तिथि 07/02/2025 ऐसे करें आवेदन Best Job