दिनाँक 21/04/2022 थाना कालीपीठ, जिला राजगढ़
कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़ देवेंद्र सिंह भिलाला
जिले में पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है दिनांक 19/04/2022 ग्राम धनवास कला में रात्रि में खेत में बकरी चरने को लेकर हुए विवाद में फरियादी कैलाशीबाई पति बापुलाल निवासी धनवास कला की जिला अस्पताल राजगढ़ से प्री एम एल सी प्राप्त हुई।
जांच में देहाती नालसी क्रमांक 0/22 धारा 307, 294, 324, 323, 34 भादवि विरुद्ध 1 लखन निवासी धनवास कला, 2 गेंदालाल निवासी धनवास कला 3 गेंदालाल की पत्नी निवासी धनवास कला, पर थाने में अपराध क्रमांक 107/2022 पंजीबंद किया गया।
अपराधियो की तलाश हेतु टीम गठित कर तुरन्त कारवाही की गई अपराधी शातिर किस्म के होने से उनको घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया, माननीय न्यायलय पेश किया जावेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कालीपीठ एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही