कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
आज निकलेगा वरघोड़ा गरोठ- बोलिया नगर में जैन मोहल्ले में स्थित यति जैन मंदिर 1000 वर्ष पुराना मंदिर है, यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है। मंदिर के पुजारी बाबूलाल यति, मांगीलाल यति का कहना है, यह मंदिर 1000 वर्ष पुराना बताया जाता है यति परिवार कई वर्षों से इस मंदिर की पूजा अर्चना करता आ रहा है।
जीर्णोद्धार मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश राठौर द्वारा बताया कि 6 मई को विधि विधान के साथ साध्वी मा.सा. की पावन निश्रा में मंदिर उत्थान जिंर्णोद्धार के कार्य का शुभारंभ होगा
व प्राप्त 9:00 बजे शोभायात्रा का आयोजन भी होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित होंगे।मंदिर के लिए जीर्णोद्धार समिति का गठन किया गया,जिसमें अध्यक्ष- दिनेश राठौर,उपाध्यक्ष- दिलीप राठौर, कांतिलाल यति, पंकज राठौर, महासचिव- राजकुमार डंडा,
कोषाध्यक्ष विमल कचोलिया, सह सचिव- प्रवीण कचोलिया (सर), निर्माण व्यवस्थापक- अतुल राठौर, मेहुल यति संरक्षक-सुंदरलाल संघवी, माणकचंद संघवी शिखर राठौर कार्यकारिणी सदस्य-अजीत राठौर, अनिल कचोलिया, विजय राठौर, पवन संघवी आदि है।