मंदसौर मध्यप्रदेश समाज

मालवीय मेहर समाज की आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन हेतु बैठक संपन्न ‌

मालवीय मेहर समाज की ‌दुधाखेड़ी माताजी धर्मशाला निर्माण, सामाजिक ‌‍‍‍ जनगणना एवं आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन हेतु बैठक संपन्न।

गरोठ। मालवीय मेहर समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजीत हुई मांगलवार को दोपहर पश्चात 3 मई 2022 को कृषि उपज मंडी शामगढ़ में समस्त मालवीय मेहर समाज मध्यप्रदेश एवं राजस्थान स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संपन्न हुआ।

बैठक में दुधाखेड़ी माताजी धर्मशाला निर्माण प्रक्रिया को पुनः सुचारु रुप से संचालित करने हेतु समाज बंधुओं के विचार एवं सुझाव आमंत्रित किए गए थे बैठक में धर्मशाला निर्माण के पिछले कार्यों एवं दस्तावेजों का अवलोकन समाजजन द्वारा किया गया। बैठक में सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ बीएल सिसोदियाजी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा की गई बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षक माधवलाल सिसोदिया द्वारा धर्मशाला के पिछले कार्यो एवं दस्तावेजों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. उनके द्वारा आय-व्यय का हिसाब, प्लाट की रजिस्ट्री एवं पावती प्रस्तुत की गई। उपस्थित समाज बंधुओं ने दस्तावेजों का अवलोकन किया। 

बैठक में प्रस्तुत दस्तावेजों को मुकेश मेहरा, बंशीलाल बोराना पटवारी एवं मुकेश गहलोत पटवारी ने गहनता से अध्ययन किया। रजिस्ट्री, नामांतरण एवं पावती को लेकर वर्तमान नियमों एवं कानूनों की जानकारी के लिए उक्त दोनों पटवारी को अधिकृत किया गया।

बैठक में समाज के  ने अप  जनो ने अपने  विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। धर्मशाला के निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में एवं धर्मशाला निर्माण की नवीन कार्यकारिणी को लेकर अगली बैठक दिनांक 22 मई 2022 रविवार को दुधाखेड़ी माताजी मैं आयोजित की गई है।

कार्यक्रम के अंत में समाज के गौरव एवं क्षेत्र के प्रतिभाशाली, शिक्षक वर्ग 1 में चयनित  कमलेश मेहर चंदवासा, दीपक बोराना बापचा एवं संदीप गहलोत (अनुपस्थिति में उनके पिताजी)  राधेश्याम गहलोत का सम्मान किया गया। समाज के 2 युवाओं योगेश्वर मेहर वन विभाग एवं प्रकाश मालवीय पिपलिया स्टेशन के आज जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा पुष्प मालाएं पहनाकर बधाईयां दी गई साथ ही मेहर युवा शक्ति संगठन शामगढ़ द्वारा समाजजनों का मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया। संगठन द्वारा कार्यक्रम में आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। एवं सामाजिक जनगणना शामगढ़ तहसील स्तरीय के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।

शीघ्र ही प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक जनगणना प्रारंभ की जा रही है। ओमप्रकाश सांखला शामगढ़, बंशीलाल बोराना बरखेड़ा उदा, कमलेश मेहर चंदवासा, अरविंदजी मेहर सरपंच छायन, रमेशचंद्र मेहर देवरिया गरोठ श्याम मेहर सगोरिया, प्रकाश मालवीय पिपलिया स्टेशन, मदनलाल बामनिया बोरखेड़ी रेडका, मुकेश गहलोत सेमली रूपा, डॉ राधेश्यामजी गहलोत सेमली रूपा, गोपाल मेहर मेलखेड़ा, बालमुकुंद मौर्य घटिया आदर्श,मुकेश मेहर दीपक बोराना बापच्या,

योगेश्वर मेहर सुवासरा, घनश्याम मेहर सुवासरा, कमलेश  मालवीय आंकली ,भेरुलाल मालवीय, मदनलाल आंकली, बलरामजी परमार गरडा, घनश्याम  मालवीय आकली आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मेंहर युवा शक्ति संगठन तहसील शामगढ़ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सांखला शामगढ़ द्वारा किया गया। बड़ी संख्या मे मेहर समाज जन उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts