दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ में तीन दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रतियोगिताओं का समापन आज दिनांक 18.10. 2024 शुक्रवार को किया गया।इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रांतो (मालवा प्रांत, मध्य भारत प्रांत, छत्तीसगढ़ प्रांत, एवं महाकौशल प्रांत)के भैया बहनों द्वारा सहभागिता की गई। इन प्रतियोगिताओं में 130 भैया एवं 70 बहिने सम्मिलित हुई।
इस क्षेत्रीय वैदिक गणित मेले के समापन सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री आनंद जी दीक्षित (मध्य क्षेत्र सहसचिव) विशिष्ट अतिथि श्री देवेंद्र राव जी देशमुख (वैदिक गणित अखिल भारतीय संयोजक), श्री जितेंद्र मोहन जी श्रीवास्तव एवं यह सब बाल विकास समिति के प्रबंधक/ प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता उपस्थित रहे। क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रतियोगिताओं के समापन सत्र में अतिथियों का स्वागत श्री कृष्ण मुरारी साहू जी द्वारा किया गया। तथा समापन सत्र का संचालन श्री कपिल जी तांबे (प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बुंदेला नगर दतिया) द्वारा किया गया।
समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि श्री आनंद जी दीक्षित द्वारा अपने उद्बोधन में उन्होंने एक कहानी का उदाहरण देते हुए भैया बहनों से कहा कि आज का काम चल पर नहीं छोड़ना चाहिए तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को मुख्य अतिथि द्वारा बधाई दी गई एवं उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जो भैया बहन प्रथम स्थान प्राप्त नहीं कर पाए उनको सफलता के सतत प्रयास जीवन में करते रहना चाहिए। क्षेत्रीय वैदिक गणित में प्रश्नमंच, पत्रवाचन, गणित मॉडल, गणित प्रयोग की प्रतियोगिता हुई | जिसमे शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग, और तरुण वर्ग के भैया–बहिन सम्मिलित रहे इसके उपरांत प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता भैया बहनों के परिणामों को घोषित किया गया।
वैदिक गणित प्रश्न मंच में महाकौशल प्रांत के भैया बहनों ने सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं छत्तीसगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, पत्र वाचन के बाल वर्ग में मालवा प्रांत किशोर वर्ग में मालवा प्रांत एवं तरुण वर्ग में मध्य भारत प्रांत के भैया बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।गणित प्रयोग प्रतियोगिता के बाल वर्ग में मालवा प्रांत किशोर वर्ग में मालवा प्रांत एवं तरुण वर्ग में मध्य भारत प्रांत के भैया बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गणित मॉडल के बाल वर्ग में विशेषण तीनों विषयों में मध्य भारत प्रांत प्रथम रहा,
किशोर वर्ग में दोनों विषयों में मध्य भारत एवं एक विषय में महाकौशल प्रांत प्रथम रहा तथा तरुण वर्ग में दो विषयों में छत्तीसगढ़ एवं एक विषय में मध्य भारत पुराण के प्रतिभागी प्रथम रहे। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि श्री आनंद जी दीक्षित (मध्य क्षेत्र सह सचिव) विशिष्ट अतिथि देवेंद्र राय देशमुख जी(वैदिक गणित अखिल भारतीय संयोजक), श्री जितेंद्र मोहन जी श्रीवास्तव (क्षेत्र प्रमुख) एवं केशव बाल विकास समिति के प्रबंधक/प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता द्वारा विजेता और उपविजेता भैया बहनों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।