कबीर मिशन समाचार।
नीमच। (31 जुलाई) विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक मध्यप्रदेश में सड़कों के विकास का दावा करते हैं और प्राइवेट सड़कों को अपने विकास कार्य में जोड़ते हैं लेकिन उन्हीं भाजपा के जनप्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री से मात्र 1 किलोमीटर की सड़क आजादी के बाद से लेकर अमृत महोत्सव काल तक भी नहीं बन पाई है। जबकि प्रत्येक चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ग्राम वासियों से चुनाव जीतते ही उक्त सड़क के निर्माण का वादा करती हैं और हर बार ग्रामीण जन इनके झूठे वादों में फस कर मतदान करके इनको जीताते आए हैं ,जी हां जिस ग्राम की हम बात कर रहे हैं वह नीमच जिले के नीमच विधानसभा के अंतर्गत पलसोड़ा पंचायत में स्थित भोपालगंज गांव की बात है जो मात्र मुख्य सड़क से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है लेकिन भाजपा और कांग्रेस के विधायकी काल में भी उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है और उक्त ग्राम के कई बड़े बुजुर्ग इस सड़क के निर्माण की राह देखते देखते स्वर्गवासी हो चुके हैं ।अब तो उक्त गांव के ग्रामीण जनों का किसी पर भी विश्वास नहीं है कि यह सड़क कब बन पाएगी।
आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि हम डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम में गए तो उन लोगों ने बताया कि प्रत्येक चुनाव में उक्त सड़क हमारे गांव का चुनावी मुद्दा बनती है, लेकिन हमने कई विधायकों को जीताया लेकिन आज तक हमें सड़क नसीब नहीं हुई ।अब तो ऐसा लगता है कि यह सड़क कभी भी नहीं बनेगी।
अग्रवाल ने कहा कि एक और मुख्यमंत्री और विधायक रोज सड़कों के विकास का दावा करते हैं दूसरी ओर भाजपा सरकार से मात्र 1 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पा रही हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार की सरकार वर्तमान में प्रदेश में बैठी हुई है ।अगर समय रहते उक्त सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया तो हम अग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आज आम आदमी पार्टी ने ग्राम चल्दु, भंवरासा पलसोड़ा ,भोपालगंज में जनसंपर्क किया और दिल्ली पंजाब की विकास कार्यों के पेम्पलेट वितरित कर आमजन को जागरूक कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया ।आज के जनसंपर्क अभियान में 24 जनों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। संपर्क अभियान में आपके नवीन कुमार अग्रवाल, लोकसभा उपाध्यक्ष बालचंद वर्मा, युवा संगठन के लविश कनौजिया ,ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार पवार ,विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाटीदार, बाबूलाल गायरी, शांतिलाल शर्मा ,अनिल पाटीदार, सर्कल अध्यक्ष रंगलाल गुर्जर, बंसीलाल धनगर , एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
मीडिया सेल
आम आदमी पार्टी नीमच
9826270178