आगर-मालवा मध्यप्रदेश

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कलेक्टर साहब से मिलकर किसानों एवं जिले के नागरिकों के हितों के लिए मुख्य्मंत्री जी से मिलने की अनुमति चाही

कबीर मिशन- संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर – आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मण्डल ने आज आगर मालवा के कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से एक मांग पत्र सौंप कर नगर में पधार रहे मुख्य्मंत्री महोदय से मिलने का समय मांगा जिससे की जिले के किसानों मजदूरों के हितों को उनके सामने रखा जा सके जिनसे आम आदमी पार्टी आगर मालवा का प्रतिनिधी मण्डल शान्ति पूर्ण तरीके से मिलना चाहता है ताकि आगर मालवा जिले की मुख्य जन समस्याओं को बिंदुवार उनके सामने रख सके । जनहित में हमारी मांगे इस प्रकार है -1.जिले में किसानो की फसल बीमा राशि को लेकर अनियमितता हुई है उसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जावे एवं बीमे से वंचित किसानों को तुरन्त बीमा राशि वितरण की जाए।
तथा पूर्व के मुआवजे की किसानों की तिसरी किस्त जो अभी तक नही दी गई है उसे तुरन्त जारी किया जाए।
2.बड़ौद क्षेत्र में दुर्गपुरा खंधवास बांध का निमार्ण शीघ्र करवाया जाए।
3बापचा रतन खेड़ी बांध जो आऊ नदी पर प्रस्तावित है उसका निर्माण भी तूरंत चालू करवाया जाए।
4.हड़ाई डेम का निमार्ण भी पिछले दो दशकों से प्रस्तावित है जो राजनीती की भेंट चढ़ा हुआ उस डेम निर्माण की राशि भी तुरन्त आवंटित की जाए तो निश्चित ही किसानों का फ़ायदा होगा।5.तमाम सरकारी कर्मचारी वर्ग की पेंशन खत्म कर दी गई थी उसे तुरन्त प्रभाव से (OPS) लागू की जाए।
6.आगर मालवा के तहसी

ल कार्यालय को आगर मालवा कलेक्टर कार्यालय में स्थांतरित किया जाए जिससे की किसानों को अनावश्यक भटकना न पड़े।
7.आगर मालवा में रेल मार्ग की स्थापना कर जल्द से जल्द नागरिकों के हितों में रेल का आवागमन स्थापित किया जाए।
8.आगर मालवा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूल की कई भवन जर्जर हालत में है उनका निर्माण अति शीघ्र करवाया जाए ताकि बच्चो के साथ होने वाली अनहोनी को टाला जा सके।9.बैजनाथ धाम मन्दिर की चढ़ावे की राशि ( दान पेटी की) जो कि धर्मस्व विभाग में जाति है उसे रोककर स्थानीय प्रशासन को सौंपा जाय जिससे की मन्दिर की स्थानीय समस्याओं का निपटारा उचित समय पर किया जा सके। उपरोक्त राशि धर्मस्व विभाग से वापस मन्दिर समिति को प्राप्त करने में वर्षो लग जाते है जिससे मन्दिर की आवश्यक आर्थिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
10.बीजानगरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की एवम महिला डॉक्टरों की उचित व्यव्स्था की जाए।
11.आगर मालवा जिले के मुख्य सरकारी अस्पताल का नाम संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के नाम से किया जाए और अस्पताल प्रांगण में बाबा साहेब आंबेडकर शहीदे आजम भगत सिंह एवम् भूत पूर्व स्वर्गीय महामहिम राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब उपरोक्त तीनों की प्रतिमा स्थापित की जाए।
12.गौ शालाओं का पैसा बकाया पैसा तुरन्त रिलीज़ किया जाए एवम् जो गौ शालाएं पूर्ण रूप से बनकर तैयार है उन्हे अति शीघ्र चालू किया जाए।
उपरोक मांगो को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए आम आदमी पार्टी आगर मालवा का प्रतिनिधी मण्डल मुख्यमंत्री जी से शांतिपूर्ण तरीके से मिलना चाहता है जिसकी अनुमति प्रदान की जाए। आज के ज्ञापन में मुख्य रूप से विकास शर्मा आरटीआई जिला अध्यक्ष, संजय मालवीय, जिला उपाध्यक्ष,होकम सिंह गुर्जर, रमण लाल परमार, श्याम यादव जिला कोषाध्यक्ष, किशोर मालवीय, अजय मालवीय यूथ विंग जिला उपाध्यक्षः, राजेश सोलंकी, ओम प्रकाश गेहलोद उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने प्रदान की ।

About The Author

Related posts