दतिया नगर पालिका द्वारा शहर के तालाब और बाबड़ी क़ो स्वच्छ साफ सुथरा किया जा रहा है
जिससे शहर में पानी की किल्लत ना हो शहर बासी पानी के लिए परेशान ना हो शहर बासियो क़ो समय पर पानी मिल सके। गर्मी का मौसम आ गया है।ठीक क्या नगर पालिका उन कुआ एवं बाबड़ी क़ो भी साफ और स्वच्छ करेगा जिन कुआं पर दबंगो का कब्जा है।
जैसे वार्ड क्रमांक 32 में भदौरिया की खिड़की बाहर निज़ाम का कुआ पर कुछ दबंगो द्वारा घेर रखा है अपना निजी सामान गोवर कण्डा लकड़ी रखे हुए है। एक साफ स्वच्छ कुआ क़ो गंदा कर रखा है। समस्त मोहल्ले बासी पीने का पानी भरते थे। लेकिन आज उस पर कोई नहीं जा पाता है
ऐसे ही पास में एक कुआ और है मुन्नालाल कुशवाहा जिस बगीचे में खेती करते थे उसी में एक कुआ और है जो जमीन बिकने के बाद से ही निजी जमीन में तब्दील हो गया है वह कुआ घर के अंदर बंद हो गया है जिस पर आज कोई भी आ जा नहीं पाता है
24 घंटे ताला में बंद रहता है उस कुए पर भी गर्मी के मौसम में कुशवाहा समाज के लोग बाल्मीक समाज के लोग एवं अंदर बस्ती भीतर तक के लोग पानी भरने के लिए आते थे अपनी प्यास बुझाते थे मगर बो कुआ भी घर के अंदर बंद हो कर रह गया क्या नगरपालिका अधिकारी इन कुआ क़ो मुक्त करा सकता है।
गर्मी का मौसम है आज कुआ देखता है राह कोई हमें घर के बाहर निकालो जमीन बिची है कुआ नहीं कुआ कभी नहीं बिकते, एक कुआ कहता है हमें मुक्त कराओ आज कुआ चिल्ला चिल्ला कर इंसाफ की गुहार लगा रहे है आज कुआ और मोहल्ला बासियो की निगाह नगरपालिका अधिकारी पर टिकी है क्या इन्हे इंसाफ मिलेगा वार्ड क्रमांक 32 भदौरिया की खिड़की बाहर दतिया।