युवा उत्सव 2022-
कबीर मिशन समाचार संवाददाता सुमित सूर्यवंशी 8223978049
विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, वाद विवाद, प्रश्न मंच, रंगोली,पोस्टर आदि में भाग लिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ माडल स्कूल के श्री किशनलाल चौहान के मुख्य आथित्य व प्राचार्या महोदया डॉ. वंदना शर्मा कि उपस्थिति में हुआ। संचालन डॉ मीनल मेहना व युवा उत्सव संयोजक डॉ प्रियंका चौबे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।