नरसिंहपुर। जिले मे संचालित पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा शासन के नियमों की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं हैं जिले के पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को हवा, पानी एवं शौचालय दिए जाने की शर्त पर लाइसेन्स जारी किया जाता है लेकिन मनमानी तरीके से उक्त सुविधाएं देना तो दूर कभी वाहनों मे हवा भरने की सुविधा ही खराब है तो कभी वाटर कूलर गड़बड़ रहता है।
वही तमाम पेट्रोल पंपों मे शौचालय में ताला ही लटका रहता है इस संबंध में यदि उपभोक्ता द्वारा पेट्रोल पंप के मेनेजर या उनके पंप संचालक से कहा जाता है तो वह कोई सकारात्मक जबाब नहीं देते इतना ही नहीं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी कई बार ओ चक् निरीक्षण करने के बाद महज ओप चारि क तोर पर रस्म अदायगी कर कोरम पूरा करते हैं
और पंप मालिकों से मोटी रकम लेकर सभी सुविधाओं का प्रमाणीकरण कर चले जाते हैं जन् चर्चा के मुताबिक कई उपभोक्ताओं ने तो यहां तक बताया [नाम ना छापने] की यदि सुविधाओं की बात कही जाती हैं तो पंप में कार्यरत कर्मचारी विवाद करने की स्थिति में उतर आते हैं कारण यह है कि हवा के लिए बनाया गया शेड पर यदि दोपहिया वाहन या चार पहिया वाहन खड़ा किया जाय तो बिना कारण के ही खराब होने का नाटक बता दिया जाता है।
इसी तरह पेट्रोल पंपों मे लगे वाटर कूलर भी गर्मी के मौसम में जहां तहां त्राहि त्राहि मची है वहा पर पेयजल की सुविधा न मिलना समझ से परे हैं कई बार उपभोक्ताओं ने शौचालय एंव बाथरूम के संबंध में बातचीत की तो यह कहा जाता है कि गन्दा हो जाता है इस कारण ताला लगा कर रखा है पंप संचालकों के द्वारा आम उपभोक्ताओं को जिन सुविधाओं का लाभ दिया जाना चाहिए यह क्यों नहीं दिया जा रहा है आखिर कार एसा कियो किया जा रहा है यह शोचनीय विषय है क्या सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान देकर उपभोक्ताओं को सुविधाओं का लाभ क्या दिला पायेगे,,,,,,?
बद्री प्रसाद कौरव जनरल सेकेट्ररी मप्र ऑल इंडिया बेक वर्ड क्लासेस फेडरेशन मप्र