राजगढ़ समाज

सामुदायिक भवन की अखरती है कमी, गरीब तबके के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम आयोजन में आती है परेशानियां- युवा समाजसेवी राहुल मालवीय

(छापीहेड़ा) शहर के वार्ड क्र 14 में में कई मुलभूत सुविधाओं की कमी है नगर परिषद व जनपरिनिधि की अनदेखी के चलते कोई ध्यान भी नहीं दिया जाता 500 से 1000 लेकर लोग इस वार्ड में निवास करते हैं और उन्हें सबसे बड़ी कमी यह लगती है कि वार्ड में एक भी सामुदायिक भवन नहीं है। इसके अभाव में रहवासियों को अपने सामाजिक आयोजनों के लिए काफी दिक्कतें उठाना पड़ती हैं।

राहुल मालवीय ने बताया कि इस वार्ड में सामुदायिक भवन की कमी काफी अखरती है,किसी भी रहवासी के यहाँ कोई भी सामाजिक कार्य होने पर उसे स्थान ढूँढने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ती है। इस वार्ड में अधिकांश मध्यम एवं निम्न मध्यम श्रेणी के लोग निवास करते हैं और बड़े व्यावसायिक स्थलों का किराया वे चुकाने की स्थिति में नहीं रहते हैं,वार्ड में गरीब बेटियों की बारात को रोकने के लिए दूसरी कोई जगह नहीं है। मंडपों का किराया अधिक होने के कारण बेटियों की बारात को गलियों में टेंट लगाकर रोकना पड़ रहा है।

इससे पहले पहले लोग हाई सेकेंडरी स्कूल में अपना छोटा मोटा कार्यक्रम कर लेते थे लेकिन बीते 3 सालों से स्कूल प्रशासन ने भी आदेश का हवाला देकर यहां भी कार्यक्रम बंद करवा दिए जिससे सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब लोगों को आ रही है,ओर न तो नगर परिषद इस ओर ध्यान दे रही और न ही जनप्रतिनिधि

इनका कहना है।

एक भी सामुदायिक भवन नही होने से आ रही समस्या को लेकर प्रशासक महोदय को अवगत कराते है, ओर जैसे ही नई परिषद बैठेगी शासकीय जमीन को परिसीमित करके जल्द सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।

ऋषिकांत यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद छापीहेड़ा

About The Author

Related posts